हापुड़, अप्रैल 19 -- कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए आए पोषाहार को मंडी पक्का बाग में बेचने के मामले में शुक्रवार की शाम को आरोपी चालक के परिजन पक्का बाग में उस दुकान पर पहुंचे जिसे सील किया गया है। परिजनों ने चालक को गलत तरीके से मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर महिलाओं को वापस भेजा वहीं, प्रशासन ने दुकान की सील खोल दी है और मामले की जांच तेज कर दी है। एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आईसीडीएस पुरक पोषण कार्यक्रम के तहत आनंदबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को वितरित किए जाने वाला दलिया पक्का बाग मंडी से पकड़ लिया था। हालांकि छोटा हाथी का चालक मौके से फरार हो गया था। मौके से गाड़ी में 1464 किलोग्राम दलिया और 888 किलोग्राम चने की...