महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। गर्भवती महिलाओं में खून की कमी दूर करने व कुपोषण दूर करने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान का भी हाल बेहाल है। पोषाहार मिलने के बाद भी महिलाओं में खून की कमी व कुपोषण नहीं घट रहा है। इस साल अब तक 30 महिलाओं में सात ग्राम से कम खून पाया गया है, जो चिंता का विषय है। इसमें बृजमनगंज में सबसे अधिक 13 व पनियरा ब्लाक में दस महिलाएं हाई रिस्क में हैं। वहीं घुघली, लक्ष्मीपुर, मिठौरा में एक-एक हाई रिस्क वाली महिलाएं हैं। यह हाल तब है जब बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से भी हर माह गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के लिए पुष्टाहार दिया जाता है। इसमें एक किलो दाल, एक किलो दलिया व 500 ग्राम तेल दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन इसमें अधिकांश महिलाओं को पुष्टाहार नह...