नवादा, जुलाई 16 -- नवादा। राजेश मंझवेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार के चौथे कृषि रोडमैप के अंतर्गत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत न्यूट्री सीरियल योजना के माध्यम से खरीफ सीजन में नवादा जिले में मोटे अनाज यानी मिलेट्स की खेती होगी। इस योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। जिले में 3249 एकड़ भूमि पर मिलेट्स की खेती होगी। उल्लेखनीय है कि बिहार के सभी जिलों में 82,500 एकड़ भूमि पर मोटे अनाज की समूह खेती के प्रत्यक्षण का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ज्वार, बाजरा, रागी और चीना की खेती कराई जाएगी। खेती के लिए किसानों को बीज और आवश्यक कीटनाशक सहित समस्त सामग्री शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, फसल अवधि के दौरान किसानों को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। कृषि विभाग चयनित खेतों की मि...