गोपालगंज, अप्रैल 29 -- सरकार के द्वारा पोषण से संबंधित संचालित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों पर हुई चर्चा निर्धारित समय में बच्चों में अल्पवजन, नाटापन व दुबलापन के दर में कमी लाने पर दिया गया बल गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार को पोषण समिति -सह- जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कमार सीएच ने की। बताया गया कि पोषण अभियान के तहत सरकार के द्वारा पोषण से संबंधित संचालित विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन एवं अनुश्रवण किया जाता है। विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित समय के अंदर बच्चों में अल्पवजन, नाटापन एवं दुबलापन के दर में कमी लाये जाने का प्रयास किया जाता है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर मे...