अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता।। वेलस्पन फाउंडेशन के तत्वाधान में खानजहापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पोषण सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को संतुलित आहार पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। परियोजना ईडीपी समन्वयक शहाबुद्दीन ने बताया कि वेल्स्पन फाउंडेशन ग्रामीण समुदाय खासकर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और आजीविका को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। विद्यालय प्रधानाध्यापिका पूनम मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री नीलम ने भी पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने हरी सब्जियों, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों से भरपूर आहार को दैनिक जीवन में शामिल करने पर जोर दिया। आंगनवाड़ी नीलम ने बच्चों के लिए प्रारंभिक उम्र से ही पौष्टिक आहार...