पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण संबंधी रंगोली और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेविकाओं ने रंगोली, चार्ट, मॉडल और विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से यह संदेश दिया कि सही आहार और संतुलित पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य बच्चों और माताओं में कुपोषण रोकना और उन्हें स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाएं लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बच्चों को समय पर टीकाकरण और संतुलित आहार मिलना चाहिए। साथ ही गर्भवती...