जहानाबाद, सितम्बर 22 -- जागरूकता अभियान चला लोगों को दी गई उपयोगी जानकारियां जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के मोदनगंज, हुलासगंज व मखदुमपुर में पोषण माह को ले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पोषण के साथ-साथ वोट की महत्ता से भी अवगत कराया गया। इसी कड़ी में साथ में ही सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने मताधिकार का सही और समय पर प्रयोग करने के लिए जागरूक करना था। यह अभियान आईसीडीएस हुलासगंज, मोदनगंज एवं मखदुमपुर के प्रोजेक्ट आॅफिस के माध्यम से संचालित किया गया। अभियान के दौरान कुरुआ पंचायत, मोदनगंज में विशेष रूप से मतदान केंद्र संख्या-94 के अंतर्गत नागरिकों को मतदान के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व बाल विकास ...