मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- बंदरा। प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में गुरुवार को बच्चों को पोषण वाटिका के महत्व के बारे में बताया गया। इसमें कुपोषण की रोकथाम के लिए घर-घर एवं विद्यालय में पोषण वाटिका लगा कर नियमित सेवन करने की बात कही गयी। प्राथमिक विद्यालय बगाही पश्चिमी के एचएम ललित कुमार ने बताया कि उर्वरकों व केमिकल युक्त रसायनों के सेवन से मनुष्य बीमारियों की चपेट में आ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए घर में हरी सब्जियां उगाएं और उसमें जैविक खाद का प्रयोग करें। प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को हरी सब्जियों में आयरन व उसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...