भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के 474 स्कूलों में स्थित पोषण वाटिका की देखरेख के लिए संबंधित स्कूलों में रसोइया की तलाश शुरू हो गई है। ये रसोइया गर्मी की छुट्टी के दौरान वाटिका की देखरेख करेंगी। साथ ही इसमें लगे साग-सब्जियों के पौधे सूखें नहीं, इसकी निगरानी भी करेंगे। इसको लेकर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने स्कूल से नजदीक रहने वाली रसोइयों की खोज शुरू कर दी है। दरअसल, मध्याह्न भोजन निदेशालय की ओर से गर्मी की छुट्टी के दौरान एमडीएम संचालित तथा पोषण वाटिका वाले स्कूलों में छुट्टी के दौरान वाटिका की रखवाली के लिए रसोइयों को तैनात करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि जिले के 16 प्रखंडों में 524 पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना है। इनमें अबतक 474 का निर्माण पूरा हो चुका है। जिले के 474 स्कूलों में पोषण वाटिका का संचालन...