सहरसा, अप्रैल 30 -- सत्तर कटैया। प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय में पोषण वाटिका लगाकर बच्चों को किया जाता है जागरूक। सेवाश्रम विद्यालय पटोरी के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में जगह के अभाव में पोषण वाटिका नहीं लगाया गया है कि लेकिन विद्यालय परिसर के कम जगहों में भी सभी उपलब्ध उपस्करों से सब्जी उगाने सहित पोषण वाटिका के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाती है। इस संबंध में प्रभारी बीईओ सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि लगभग सभी विद्यालय में पोषण वाटिका को लेकर उपस्करण उपलब्ध करा दिया गया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को इस संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...