भागलपुर, अगस्त 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित आस्था कुंज की ओर से पोषण योजना कार्यक्रम के तहत 25 टीबी मरीजों के बीच खाद्य सामग्री बांटा गया। संस्था के संचालक अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में आयोजित पोषण योजना कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश चंद्र सिन्हा कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार साह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एलटी सह प्रखंड टीबी उन्मूलन सुपरवाइजर राजेश कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार साह ने कहा कि टीबी अब लाइलाज नहीं रहा। बल्कि इसका समुचित इलाज है। जिससे मरीज स्वस्थ हो सकता है। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिदिन 1000 से भी अधिक लोगों की मृत्यु टीबी के कारण हो जाती है। उन्होंने ने...