दुमका, अप्रैल 28 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र नव प्राथमिक विद्यालय बटुबथान व प्राथमिक विद्यालय बाराटाड़ में सोमवार को पीएम पोषण योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान का वित्तीय वर्ष 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण दो सदस्यीय टीम ने किया। दल में बीआरपी वृंदावन मोहाली व वीआरपी परिमल पाल ने नव प्राथमिक विद्यालय बटुबाथान में अंकेक्षण किया इस दौरान कक्षा प्रथम से पंचम तक के अध्ययनरत बच्चों की उपस्थित पंजी की जांच किया। रसोईया से भोजन पकाने के लिए वर्तन, भोजन सामग्री को लेकर विस्तृत जानकारी ली साथ ही अध्यनरत बच्चों से विद्यायल की ओर से मिलने वाली पोशाक,कॉपी, कलम, ज्यामिति बॉक्स आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थि पंजी,शिकाक्ष उपस्थि पंजी, विद्यायल की रखरखाव, मध्यान भजन के लिए मिलनी वाली राशि व ...