गोपालगंज, अप्रैल 10 -- - सेहत के लिए लाभकारी है पोषण युक्त चावल - प्रखंड क्षेत्र में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पोषण युक्त चावल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनवितरण प्रणाली के डीलर उपभोक्ताओं को इसके फायदे बता रहे हैं। इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सभी डीलरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अंकेश ने बताया कि पोषण युक्त चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन बी12, जिंक और अन्य आवश्यक पोषक तत्व मौजूद हैं, जो कुपोषण, खासकर महिलाओं, बच्चों और वृद्धों में पोषण की कमी को दूर करने में सहायक हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर महिलाएं इसे सामान्य चावल समझकर निकाल देती हैं, जो गलत है। यह चावल सामान्य चावल की तरह ही पकाया जा सकता ...