सहरसा, अप्रैल 23 -- कहरा,संवाद सूत्र। बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया।जिसमें सीडीपीओ सुलेखा कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित पोषण मेला में पोषक क्षेत्र के कई जगहों से सेविका सहायिका भाग ली जहां लोगो में जागरूकता फैलाने को लेकर रंगोली के साथ विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री,फल,सब्जी मोटा अनाज,सोयाबीन और अन्य पोष्टिक सामग्री लगाया गया।आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुलेखा कुमारी और एल एस साईस्ता प्रवीण एवं कुमारी उषा ने संयुक्त रूप से पोषण मेला का शुभारंभ किया गया।सीडीपीओ सुलेखा कुमारी ने बताया कि पोषण तत्व वाली पदार्थ को त्याग करते जा रहे है।जिससे बच्चों तथा सम्पूर्ण लोगों मे कैल्शियम,आयरन आदि विटामिन की कमी आना शुरू हो गया हैं।उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा 2025 थीम में जीवन के ...