लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पोषण मिशन के तहत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाए। अगर लापरवाही की शिकायत कहीं भी मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश गुरुवार को बाल विकास पुष्टाहार व महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य ने दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह जिलों के अधिकारियों से ऑनलाइन जुड़ी। उन्होंने कहा कि संभव अभियान चलाया जा रहा है और इसे सफल बनाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। किसी भी कीमत पर लापरवाही न बरती जाए। बौनेपन की दर में कमी लाई जानी है। विशेष स्तनपान सप्ताह के तहत स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश थीम पर पोषण पाठशाला आयोजित की गई। जिसमें एरा यूनिवर्सिटी के डीन एमेरिटस डॉ. एमएमए फरीदी और यूनिसेफ नई दिल्ली के न्यूट्रिशन स्पेशिलिस्ट डॉ. समीर एम पवार सहित कई विशेषज...