दुमका, सितम्बर 21 -- पोषण माह को लेकर सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली गोपीकांदर, प्रतिनिधि। पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा शनिवार को प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी के नेतृत्व में आयोजित की गई। यह रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू हो कर मुख्य चौक तथा भारतीय स्टेट बैंक होते हुए वापस प्रखंड कार्यालय पहुंच कर समापन हुई। रैली में हमारा संकल्प कुपोषण मुक्त झारखंड तथा कुपोषण को दूर भगाना है आदि का नारा लगाया गया। 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक पोषण माह चल रही है। जिसके तहत रैली, स्टॉल आदि के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं गांवों में भी आंगनबाड़ी स्तर पर ये सभी गतिविधियां का आयोजन कर ग्रामीणों को जगरूक किया जाना है। ज्यादा वजन वाले बच्चों ...