मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेर ग्रामीण की ओर से मंगलवार को कार्यालय परिसर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। नेतृत्व सीडीपीओ प्रियदर्शनी कर रहीं थी। बाल विकास परियोजना के निर्देशानुसार 01 से 30 सितंबर तक पोषण मेला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से मंगलवार को कार्यालय परिसर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रभातफेरी के माध्यम से भी लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया। सीडीपीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजनों में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जागरूकता लाना है एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए जनआंदोलन के रुप में प्रतिवर्ष "राष्ट्रीय पोषण माह" का आयोजन किया जाता है. जिसमें 06 प्रमुख थीम आधारित गतिविधियां एनीमिया, वृ...