सिमडेगा, सितम्बर 19 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। पोषण माह के तहत गुरुवार को सिकरियाटांड़ पंचायत भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का भी आयोजन किया गया। मौके पर एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था एवं टीबी जांच के लिए स्क्रीनिंग किया गया। साथ ही लोगों को तिरंगा भोज अपनाने तथा समुदाय में उपलब्ध स्थानीय साग-सब्जियों के सेवन पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सीनी जीवन परियोजना की टीम ने समुदाय को मोटापा कम करने तथा तेल, नमक और चीनी के सीमित उपयोग के महत्व से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त महिलाओं से पौष्टिक भोजन तैयार करवाकर यह संदेश दिया गया कि पड़ोस व समुदाय में उपलब्ध सामग्री से भी उच्च पोषण युक्त भोजन संभव है। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कला दल ने आहार विविधता, भोजन...