हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- भीमताल। बाल विकास परियोजना की ओर से बुधवार को ब्लॉक सभागार भीमताल में आठवें पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश बिष्ट और नगरपालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छह महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। वहीं चिराग संस्था की मोबाइल वैन के जरिए मौजूद लोगों का निशुल्क हीमोग्लोबिन, शुगर सहित अन्य की जांच की गई। इस दौरान कार्यक्रम में लक्ष्मण गंगोला, राधा कुल्याल, मुकेश, ममता दुमका, शिप्रा जोशी, शुभम नैनवाल, रामपाल गंगोला, उमा देवी, प्रकाश चंदोला, नवीन चंद्र, जितेन चनौतिया, प्रेम शर्मा, प्रकाश आर्य, हिमांशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...