सिमडेगा, सितम्बर 24 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतिअम्बा पंचायत सरई टोली में सीनी संस्था के द्वारा जीवन परियोजना के तहत पोषण माह एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर नुक्कड़ नाटक व लोक कला के माध्यम से कुपोषण के प्रभाव एवं बचाव की जानकारी दी गई। महिला पर्यवेक्षिका ने जन्म से 2 वर्ष तक स्तनपान, 6 माह बाद अर्धठोस पूरक आहार व गर्भवती माताओं हेतु संतुलित आहार पर सलाह दी। साथ ही रेसिपी डेमोन्स्ट्रेशन में गुड़ से बना सूजी का हलवा तथा सब्ज़ी युक्त पौष्टिक खिचड़ी बनाई गई और माताओं को सिखाया गया कि गाँव की स्थानीय सामग्री से कैसे पौष्टिक और सुपाच्य भोजन तैयार कर बच्चों, गर्भवती माताओं और किशोरियों में कुपोषण की समस्या को कम किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...