बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- पोषण माह : गतिविधियां आयोजन में अव्वल बांका समेत 5 जिले होंगे सम्मानित छठे स्थान पर नालंदा, तो 20वें पर मुजफ्फरपुर के कार्य संतोषजनक 38वें स्थान पर रही सीतामढ़ी समेत फिसड्डी 19 जिलों को मिली चेतावनी टॉप 5 जिलों के डीपीओ निदेशालय, तो वहां के बीआरपी को जिला स्तर पर नवाजे जाएंगे एक पायदान के लिए चूका नालंदा, 32 स्थान पर रहे पटना के डीपीओ को भी मिली फटकार बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा समेत पूरे सूबे में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत कई तरह की गतिविधियां करायी गयी थीं। इन गतिविधियों के बेहतर आयोजन में अव्वल बांका समेत पांच जिलों को सम्मानित किया जाएगा। छठे स्थान पर नालंदा, तो बीसवें पायदान पर रहे मुजफ्फरपुर के कार्यों को संतोषजनक बताया गया है। इस तरह, एक पायदान के लिए नालंदा सम्मान पाने ...