रांची, नवम्बर 29 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना की जिला स्तरीय स्टीयरिंग-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आलोक कुमार ने की। बैठक में जिले के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन, बच्चों की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, मेनू के अनुसार वितरण तथा स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मौके पर डीडीसी आलोक कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा और पोषण से जुड़े कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, अनुशासन और व्यवहार कौशल के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय स्तर पर नियमित गतिविधियां संचालित करने पर बल दिया। इसके अलावा बैठक में डीडीसी आलोक कुमार ...