सराईकेला, अगस्त 19 -- खरसावां, संवाददाता खरसावां में बच्चों के समग्र विकास के लिए पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिनी प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। खरसावां प्रखंड सभागार भवन में बाल बिकास परियोजना द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रधान माझी ने किया। उन्होंने कहा कि खरसावां प्रखंड क्षेत्र की 175 आंगनबाड़ी सेविकाओं में से एक सौ सेविकाओं को 50-50 के दो बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम बच्चों की सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान...