पाकुड़, अगस्त 30 -- पाकुड़िया। प्रखंड मुख्यालय सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत तीन दिवसीय आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण का समापन शनिवार को प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। मौके पर मास्टर ट्रेनर वीना कुमारी द्वारा सभी सेविकाओं को ऑनलाइन उपस्थिति, प्री-टेस्ट और पोस्ट-टेस्ट करवाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि शुन्य से तीन वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक बाल्यकाल तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रमुख कालिदास मरांडी ने सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण में स...