रामगढ़, अगस्त 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया ने दीप जलाकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय ग्रामीण हजारीबाग की संगीता कुमारी और डाड़ी प्रखंड की पर्यवेक्षिका कुमारी ज्योति ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पहले डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कही कि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा और पोषण दोनों को एक सा...