जहानाबाद, फरवरी 22 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बाल विकास परियोजना करपी के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण में 93 सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा वर्मा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पोषण भी पढ़ाई भी अर्थात पोषण के साथ शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। पोषण के साथ पढ़ाई बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। प्रशिक्षण के प्रारंभ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सेविकाओं को बताया गया कि सक्षम आंगनवाड़ी और मिशन पोषण 2.0 के तहत विकास के प्रमुख क्षेत्र में कौशल विकास के लिए 6 साल से कम उम्र के बच्चो...