सहरसा, मई 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। आंगनवाड़ी केंद्र के पोशाक क्षेत्र के बच्चे की बेहतर देखभाल पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। बच्चों के समग्र विकास सुनिश्चित करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बाल विकास परियोजना सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी भवन के ऊपरी मंजिल पर आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सीडीपीओ श्री मिश्रा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 303 सेविकाओं को तीन बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्...