पाकुड़, अगस्त 21 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। पोषण भी पढाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ टुडू दिलीप उपस्थित थे। बीडीओ ने संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में एक मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर प्राथमिकता तय की गई है। जिससे 0-6 वर्ष के बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर फोकस किया जा सकें। प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को कौशल प्रदान करना ताकि 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सकें। मालूम हो कि इस कार्...