सिमडेगा, सितम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह एवं डीडीसी दीपांकर चौधरी ने गुरुवार को पोषण अभियान के तहत दो पोषण प्रचार रथ और एक नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीएसडब्ल्यू सुरज मुन्नी कुमारी ने बताया कि प्रचार रथ जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर लोगों को पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व की जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि पोषण माह 2025 के तहत 16 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर डीसी ने कहा कि बच्चों और परिवार के स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और पोषण को प्राथमिकता देना जरूरी है। उन्होंने जनसमूह से अपील की कि वे अपने बच्चों के खान-पान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ताकि कुपोषण जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी सहित अन्य पदा...