आगरा, मई 8 -- मुस्कान फेमिली की ओर से आज सत्यमेव जयते ट्रस्ट के संजय पैलेस स्थित सेवा कार्यालय पर नेत्रहीनों को निशुल्क पोषण पोटली का वितरण किया गया। कुल 54 दृष्टिहीन इससे लाभान्वित हुए। सभी को आने-जाने का खर्च 50 रुपये भी भेंट किए गए। पोषण पोटली में एक माह के लिए तीन-चार तरह की दालें, चावल, बेसन, चीनी, तेल, बिस्कुट आदि के पैकेट शामिल थे। मुस्कान परिवार की सदस्याओं ने बताया कि परिवार के लिए नेत्रहीन सदस्य कभी-कभी अभिशाप बन जाते हैं। उनका आत्मसम्मान सुरक्षित रहे। परिवार के लोग ऐसे लोगों को अपने ऊपर बोझ न समझें। इसी उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत की गई है। हर माह की 8 तारीख को पोषण पोटली का वितरण किया जाता है। अन्नपूर्णा समिति की महिलाओं की ओर से भी सत्यमेव जयते ट्रस्ट कार्यालय पर शरबत की प्याऊ और केलों का राहगीरों को वितरण किया गया। पोषण पो...