बलरामपुर, मार्च 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल के परिसर में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान के तहत बुधवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। इस दौरान सीएमओ ने 25 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित कर उनके स्वस्थ होने की कामना की। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में बलरामपुर चीनी मिल के जनरल मैनेजर प्रोडक्शन उदय वीर सिंह की प्रमुख भूमिका रही। पोषण पोटली वितरण के मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी अजय कुमार शुक्ल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय, जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह एवं चीनी मिल व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...