मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में ट्रेंड नर्स भेजे जाएंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में 11 अगस्त को प्रकाशित खबर पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए सीएस को इस बारे में कार्रवाई का निर्देश दिया है। दरअसल, पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए मिले ट्रेंड नर्स की ड्यूटी दूसरे वार्ड में लगा देने से कुपोषित बच्चों की देखभाल नहीं हो पा रही है। डीएम के निर्देश के बाद सीएस ने इस मामले में अधीक्षक और डीपीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि दो दिन में इस मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपें। पोषण पुनर्वास केंद्र में अनट्रेंड नर्स रहने से केंद्र में बच्चे 14 दिन नहीं रह रहे हैं। पोषण पुनर्वास केंद्र में ट्रेंड नर्स के ही जिम्मे बच्चों के आहार और दवा की जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा माताओं की काउंसि...