कटिहार, फरवरी 22 -- बारसोई। शुक्रवार को बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में पुनर्वास केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा। बता दें की सरकार ने कुपोषित बच्चों को इलाज के साथ ही सभी सुविधा देने के लिए पुनर्वास केंद्र अस्पताल में बनाया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया था कि कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर पुनर्वास केंद्र लाएं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि कुछ दिन पहले पुनर्वास केंद्र में एक-दो बच्चे थे उसके बाद से केंद्र में एक भी बच्चा नहीं है तथा अपनी ओर से लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...