लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के एकमात्र सदर अस्पताल में लाखों की लागत से संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का लाभ जिले के शत प्रतिशत बच्चों को विभागीय उदासीनता के कारण मुनासिब नहीं हो रहा है। एक माह से 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर पौष्टिक आहार के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। यह सुविधा सरकार द्वारा पीड़ित को पूरे तरीके से निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ पीड़ित बच्चे के परिजन व उन्हें केंद्र में लाने वाले कर्मी को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जिला स्वास्थ्य समिति से वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार पोषण पुनर्वास केंद्र में क्षेत्र से स्क्रीनिंग के माध्यम से कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर भर्ती कराने के लिए जिम्मेवार आशा, ...