सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। बच्चों में बढ़ता मोटापा, एक गम्भीर चुनौती विषय पर पोषण पाठशाला का सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे के मध्य एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों में बढ़ते मोटापे के प्रमुख कारणों, उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों तथा इससे बचाव के लिए अपनाये जाने वाले प्रभावी उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यकम का लाइव वेब-कास्ट वेब लिंक पर किया जायेगा। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्...