किशनगंज, अप्रैल 20 -- किशनगंज, प्रतिनिधि। जिले के आंगनबाड़ी में व्यापक एवं समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए जनभागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन आन्दोलन का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के संचालित संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को उत्साह के साथ अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिले की सभी सेविका-सहायिका ने अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर छ: माह की उम्र पार करने वाले बच्चों का पहलीबार अन्नप्राशन कराया। साथ हीं बच्चे की माँ को बच्चे के 6 माह के बाद ऊपरी आहार की विशेषता बताते हुए अन्नप्राशन के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। ताकि बच्चे के स्वस्थ शरी...