देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गुरुवार को समाहरणालय परिसर से डीडीसी पीयूष सिन्हा द्वारा पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए लोगों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है। हम सभी को चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए सही आहार, सही आदतें एवं अपने आस-पास स्वच्छता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों के बीच और बेहतर एवं प्रभावकारी तरीके जागरूकता पहुंचाने की आवश्यकता है जो यह रथ काम करेगी। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किन-किन चीजों का सेवन करना आ...