चतरा, अप्रैल 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। आठ अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन विभाग द्वारा विभिन्न सहयोगी विभाग के समन्वय से चतरा जिलान्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया। 22 अप्रैल को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, आरसीएच पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी, जिप उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को राष्ट्रीय पोषण पख...