सिमडेगा, अप्रैल 17 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बुधवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका सहायिकाएं शामिल हुए। मौके पर पोषण संबंधित जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। कार्यक्रम में सेविका सहायिकाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मौसमी फलों, सब्जियां का प्रदर्शनी किया। साथ ही दलहन, मोटा अनाज एवं अन्य पारंपरिक खाद्य पदार्थों का उपयोग कर तैयार किये गये पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों को भी रखा गया था। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ किरण डांग ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अभियान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसी के अन्तगर्त प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत चार बिन्दुओं पर फोकस किया गया ह...