लोहरदगा, अप्रैल 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। राज्य भर में 22 अप्रैल तक चलनेवाले पोषण पखवारा के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में तय सभी गतिविधियां अधिकारी और आंगनबाड़ी कर्मी सुनिश्चित करें। उक्त बातें बुधवार को लोहरदगा निदेशक आईटीडीए सह प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहीं। कैलेंडर में निर्धारित गतिविधियों की जानकारी ली। कहा कि माताओं और बच्चों की सेहत की बड़ी जिम्मेदारी आंगनबाड़ियों पर है।गतिविधियों को जन आंदोलन पोर्टल में इन्ट्री करने को कहा। समीक्षा बैठक में विभाग के कालीचरण उरांव, जफर कलाम , सीडीपीओ लोहरदगा ज्योति कुमारी प्रसाद, भंडरा नंदी रानी कच्छप, सेन्हा निशु कुमारी महतो, कुसुम कुमारी, बाबी कुमारी नायक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...