हजारीबाग, अप्रैल 16 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पोषण अभियान योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भेलवारा पंचायत भवन में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर पोषण कुकिंग के लिए भुताही मुरगांव के आंगनबाड़ी कोड संख्या 27 को बेहतर कुकिंग के लिए चयन किया गया। वहीं, मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र अचलजामो में आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मध्य आंगनबाड़ी केन्द्र तथा द्वितीय स्थान पर बसरियाटांड का आंगनबाड़ी केन्द्र रहा। चेडरा पंचायत भवन में भी प्रतियोगिता हुई। जिसमें पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं ने पोषणयुक्त स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। पोषण अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार तथा सामुदायिक भागीदारी र...