छपरा, अप्रैल 21 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वस्थ तन से स्वस्थ मन और स्वस्थ मन से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है - इसी उद्देश्य को लेकर पोषण पखवारा 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से जगदम कॉलेज में जीवन के प्रथम 1000 दिनों में शिशु का पोषण विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता छपरा सदर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉ. सीमा सिंह रहीं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) केपी श्रीवास्तव ने उनका स्वागत एक पौधा भेंट कर किया। डॉ. सिंह ने अपने वक्तव्य में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण पर जोर देते हुए कहा कि उनके आहार में आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन की प्रचुरता आवश्यक है, जिससे शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि पहले 3 वर्षों तक बच्चों के पोषण का विशेष ध्या...