अमरोहा, अप्रैल 20 -- जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में पोषण पखवाड़े के तहत प्रधानाचार्य डा.गजेंद्र पाल सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो आजाद मार्ग से होते हुए मंडी चौब, बड़ा बाजार, मछरहट्टा मार्ग से होते हुए कॉलेज में समापन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें अपने भोजन में सभी पौष्टिक तत्वों को ग्रहण करना चाहिए ताकि हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रहे। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने छात्रों को यह भी निर्देशित किया कि हमें फास्ट फूड तथा बाहर के खाने से बचना चाहिए। इस दौरान शैलेश कुमार पंकज,सुधीर गुप्ता, डा.वीरेंद्र कुमार शुक्ला, राजा इमाम, मधूलिका गुप्ता, डा.नरेश कुमार, राधेश्याम, सावित्री वर्मा, नैंसी शर्मा, विदुषी तोमर, सविता विश्नोई, प्रमोद कुमार, वाशिंगटन, महिपाल आदि मौजूद रहे। संचालन का...