नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत खैरना-रानीखेत मार्ग के निकटवर्ती बोहरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र पोखरी में बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए विशेष पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के सही पोषण और स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को जागरूक करना था। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों और महिलाओं को संतुलित आहार की महत्ता, हरी सब्जियों, फलों, एवं दलिया आदि में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में झुंगरे की खीर और फलों जैसे केला, संतरा, तरबूज, पपीता आदि परोसे गए। साथ ही लाभार्थी महिलाओं एवं बच्चों को पोषण सामग्री के साथ उपहार भी वितरित किए गए। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विनीता बि...