पटना, अप्रैल 22 -- राज्य में आठ अप्रैल से शुरू हुए सातवें पोषण पखवाड़ा का मंगलवार को समापन हो गया। पोषण पखवाड़ा में पूर्णिया अव्वल रहा, जबकि नालंदा दूसरे स्थान पर रहा। राज्य के कुल 1,15,013 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर औसतन 65 प्रतिशत गतिविधियां हुईं। दरअसल, इस अवधि में राज्यभर में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। खासतौर पर बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने और संतुलित आहार के प्रति जागरूक किया गया। पूर्णिया में सबसे अधिक 106 प्रतिशत गतिविधि हुईं। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे नालंदा में कुल 3414 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 89 प्रतिशत गतिविधि हुई। तीसरे स्थान पर मधेपुरा रहा, जहां कुल गतिविधि 88 प्रतिशत रही। चौथे स्थान पर कैमूर में 1769 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 78 प्रतिशत गतिविधि हुई। पांचवें स्थान पर सह...