अलीगढ़, अप्रैल 21 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को जामिया उर्दू कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय के निर्देशन में स्वस्थ जीवन : संतुलित आहार पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. मो. मोहसिन, डर्मेटोलॉजी विभाग और मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मोहसिन खान कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ उपस्थित हुए। प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ भोजन के संदर्भ में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट खनिज लवण, विटामिन के महत्व, उनके स्रोतों को सरलता से समझाया। सुबह नियमित ब्रेकफास्ट ले, दोपहर में संतुलित आहार, रात को 7:00 बजे तक हल्का खाना लेना चा...