नवादा, अप्रैल 23 -- कौआकोल, एक संवाददाता बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को समाज में कुपोषण खत्म करने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण खत्म करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सजगता से काम करने की बात कही गई। सीडीपीओ अंजलि कुमारी ने कहा कि कुपोषण पखवाड़ा की सफलता को लेकर नवादा जिला में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु व गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि करना, आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम के तहत अन्नप्राशन एवं गोद भराई जैसे कार्यक्रम में पुरुष की सहभागिता को सुनिश्चित कराना प्रमुख है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को समय से भोजन करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करना है...