गिरडीह, अप्रैल 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आंगनबाडी सेविकाओं द्वारा पोषण पखवाड़ा दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके पूर्व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा एंव आंगनबाडी सेविकाओं ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने साग सब्जी, अंडा, मछली, मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों का एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाया था। पोषण पखवाड़ा दिवस सह प्रदर्शनी के माध्यम से हरे साग सब्जी के फायदे के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि लोग जिस तरह का आहार लेते है उसी अनुसार उनका व्यवहार और विचार होता है। इस लिए लोगों को अच्छे और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। वर्तमान समय में खान पान में लापरवाही के चलते लोग बीमारी की चपे...