कोडरमा, अप्रैल 18 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। पोषण पखवाड़ा के तहत गुरुवार को परियोजना स्तर पर पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड के 18 आंगनबाड़ी की सहायिकाओं बीच किया गया। प्रतियोगिता बीडीओ गौतम कुमार की निगरानी में किया गया। बीडीओ ने प्रतियोगिता में सहायिकाओं, सेविकाओं को बताया कि आप लोगों के बीच में इस तरह का प्रतियोगिता इसलिए कराया जा रहा है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पर किस तरह से बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और उस दौरान सुरक्षा स्वच्छता पर कैसे ध्यान रखती है। साथ ही ध्यान रखा जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र की पोषक क्षेत्र में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ आसानी से उपलब्ध है और लोग ग्रहण कर रहे है। इस तरह का प्रतियोगिता से खाना बनाने का कौशल का भी बेहतर विकास होता है। बीडीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत पूरे जिले में पो...