हाजीपुर, अप्रैल 22 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि स्थानीय कृषि विज्ञान के तत्वावधान में 07 वां पोषण पखवाड़ा के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी। पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा। पखवाड़े के तहत सदर प्रखंड के सैदपुर रजौली गांव स्थत मॉडल आंगनबाडी केन्द्र में जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गृह वैज्ञानिक डॉ. कविता वर्मा ने पोषण पखवाड़ा उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका बढ़ावा देना है और विविधता को बढ़ावा देना है। वैज्ञानिक डॉ. कविता वर्मा ने महिलाओं को गर्मी के मौसम में पोषण वाटिका में लतेदार खीरा, ककरी, कद्दू, करैला का पौद्या सब्जी के लिए लगाने को लेकर प्रेरित करते हुए उसके महत्...